जेईई मेन 2023 सेशन 2 के परीक्षा परिणाम आज जारी किए जाएंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रिजल्ट देख सकेंगे। .
एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से बताया गया कि जेईई मेन रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं । जेईई मेन 2023 सेशन 2 रिजल्ट के साथ जेईई मेन 2023 कैटेगरी वाइस कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित करेगी। एग्जाम का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा।
एनटीए द्वारा 24 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की गई थी। अभ्यर्थी फाइनल आंसर-की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 की परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी संस्थानों में में बी-टेक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा।
बताते चलें कि ओसीआई/पीआईओ अभ्यर्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जेईई मेन क्वालीफाई अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 अप्रैल से आरम्भ हो जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 7 मई को शाम 5 बजे समाप्त होगा।
कटऑफ बढ़ने की है उम्मीद
एनटीए ने सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया है कि परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। जेईई मेन सीजन 2 का कट ऑफ साल 2022 में 87.89 प्रतिशत से बढ़कर 88.4 प्रतिशत हो गया था। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी कटऑफ 1% बढ़ सकता है।
जेईई मेन परिणाम के बाद क्या करें ?
जेईई मेन में टॉप 2,50,000 परीक्षर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। दोनों एग्जाम में पास होकर, अच्छी रैंक लाने वाले छात्र तय क्राइटेरिया और कट ऑफ के मुताबिक, आईआईटी कॉलेजों में इंजानियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं। सिर्फ जेईई मेन पास करने वाले कैंडिडेट्स भी आईआईटी के अलावा एनआईटी व अन्य संस्थानों में तय मापदंड के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट :-
ऑफिशियल वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in खोले ।
अब होमपेज पर ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन नंबर(आवेदन संख्या), पासवर्ड और सुरक्षा पिन एंटर करें।
जेईई मेन 2023 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यहाँ से आप जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें