सुगौली में हुआ एनआरसी सीएए कानून वापस लेने को लेकर प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-संतोष राउत

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 84

सुगौली -जिसमे आइसा ,भाकपा माले ,सी.पी.एम. के छात्र मजदूर किसान सैकड़ो की संख्या में सड़को पर उतर गये ,और SPN कॉलेज से देवान चौक NH होते हुए स्टेशन चौक पर लगभग 3 घन्टा तक NH जाम रहा और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद ,नागरिक संसोधन कानून वापस लो ,सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों पर हमला करना बंद करो ,आदि नारे लगा रहे थे ।वही बिहार बन्द में उपस्थित आइसा नेता कुंदन मिश्रा ने कहा कि आज हमसे ही कोई कार्यकर्ता वोट लेकर यह सरकार बनी और आज हमसे ही पूछा जा रहा है कि हम इस देश के नागरिक है कि नही तो हम बताना चाहते है कि यह सरकार पहले इस्थिपा दे और मैदान में आये तब हम भारत के नागरिक है कि नही यह हम बताने का काम करेंगे ।वही माले नेता भोला साह ने कहा कि आज सभी विश्वविद्यालयों पर हमला करा कर छात्रों के आवाज को दबाना चाहती है यह हम लोग हरगिज नही होने देंगे आज प्रतिदिन देश मे हमारे बहु बेटियों से बलात्कार हो रहा है और दोषी खुले तौर पर घूम रहे है तो एक ऐसा कानून बनाये सरकार की उस कानून के तहत इन दोषियों को फाँसी हो |

 

Share This Article
Leave a Comment