झुंझुनू-जन्मदिन पर बिबाणी धाम में किया पौधरोपण-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 14 at 10.19.37 AM

 

झुंझुनू।श्रीगोपाल गौशाला के सामने स्थित बिबाणी धाम में कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी द्वारा अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया व पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी परवरिश की जिम्मेदारी का संकल्प लिया व अन्य साथियों को भी जन्मदिन व अन्य मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण हेतु प्रेरित किया।सैनी ने बताया कि पौधे वृक्ष बनकर मानव जीवन के लिए वरदान है जो स्वयं दूषित कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर मानव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ऑक्ससीजन मुहैया कराते है इसलिए हर इंसान को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की महत्ता समझनी चाहिए। परिसर में बरगद,पीपल,जामुन व गुलमोहर के पौधे लगाये गये।पौधरोपण कार्यक्रम में संजय पारीक,महावीर सिंगोदिया,कांग्रेस के जिला सचिव पार्षद प्रदीप सैनी,डॉ.कमल चंद सैनी, एडवोकेट बलवंत सैनी,राजेश सतरावला, विजय गौड़,ताराचंद हलकारा,अशोक सैनी, राजेंद्र सैनी,पन्नालाल,अनिल हलकारा, दुलीचंद सैनी,लीलाधर,संजय सिंगोदिया आदि ने पौधे लगाकर पौधों की परवरिश का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a Comment