सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह रंजन के दिशा निर्देश के अनुसार एवं मौजूदगी में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पचोर में यातायात नियमों, महिला संबंधी अपराध से सुरक्षा तथा बालमित्र के संबंध में व्यापक व्याख्यान दिया गया. कॉलेज में प्राचार्य महोदय एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ सहित लगभग 450 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई.
हेलमेट जीवन रक्षक दो पहिया वाहन पर हमेशा उच्च गुणवत्ता हेलमेट पहने यह सिर पर लगाने वाली घातक चोटों की संभावना को 70% तक कम करता है.
शराब का हर एक जाम ड्राइविंग के समय लाता है घातक अंजाम.
शराब व अन्य मादक पदार्थ कोरेक्स चरस अफीम कोकीन आदि का सेवन करने से हमारी दृष्टि अनुमान एवं निर्णय लेने की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है और यह उग्र व्यवहार को बढ़ावा देती है जिससे वाहन चलाते हुए भयानक दुर्घटना हो सकती है
नाबालिक बच्चे वाहन से रहें दूर यह खतरनाक व गैरकानूनी है वाहन मालिक दुष्परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा साथ ही मोटर यातायात अधिनियम की धारा 4 / 181 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. सड़क सुरक्षा नियमों से स्वयं जागरूक हो साथ ही अपने परिवारजन दोस्तों और अपने आसपास अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाएं. दुर्घटना एक ट्रेजडी है जिससे पीड़ित इंसान के साथ साथ उस इंसान का परिवार और उनके सपने बहुत हद तक प्रभावित हो जाते हैं अगर कभी कोई व्यक्ति जिसका एक्सीडेंट हो गया है और वह सड़क पर घायल अवस्था में मिलता है तो उसकी सहायता अवश्य करें डायल हंड्रेड 108 एमपी ई काप के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया आगामी समय में अयोध्या पर आने वाले निर्णय की संभावना को देखते हुए समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई
इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक आरएन आर्मो सूबेदार अजय प्रताप सिंह उपनिरीक्षक कुंजलाल पटेल आरक्षक संजय यादव, विनय सिंह एवं पत्रकार अजय शर्मा एवं चालक विनोद वीरेश की अहम भूमिका रही.
सिंगरौली-शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Leave a Comment Leave a Comment