इस योजना की लागत 97.10 लाख है जो शीघ्र ही प्रारम्भ होगी
झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ग्राम देवका थांदला क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर जल जीवन मिशन कार्य का अवलोकन किया। यहां पर कार्य निर्माणाधिन है। इस कार्य की लागत 97.10 लाख है। कलेक्टर मिश्रा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेन्द्र मावी को निर्देश दिए की तत्काल कार्य पूर्ण करें एवं घर-घर नल के माध्यम से जल प्रदाय किया जाए। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच खिमजी काली सिंगाडिया एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से आपके घर नल से शुद्ध जल प्रदाय होगा। आपकी भी जिम्मेदारी होगी की आप पानी को व्यर्थ नहीं जाने दे। यह योजना तत्काल पूर्ण होगी। सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। यहां पर कलेक्टर द्वारा एक ग्रामीण मिन्टु को जवाबदारी दी कि यहां पर जल जीवन मिशन के कार्य के बारे में मुझे मोबाईल पर समय-समय पर अवगत कराए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर , सीईओ जनपद पंचायत थांदला आर.सी. हालू, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, एसडीओ पीएचई जे.एस. रावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।