श्री अखिल भारतीय कच्छ वागड लेउवा पाटीदार समाज- महिला उत्कर्ष समिति ने 15/12/2019 को राम मंदिर, आरे कॉलोनी, मरोल में योगाथन १०८ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया था
इस कार्यक्रम में ४३२ लोगों ने भाग लिया था जिसमें बच्चे, महिलाओं, पुरूष ओर वरिष्ठ नागरिकों थे। जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, उनके लिये विशेष कुर्सी सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था ।
और इन सभी लोगों ने यह साबित कर दिया कि “पटेल फिट तो बधु ज हिट” १०८ सूर्य नमस्कार पूरा करके और इन सभी प्रतिभागियों को उनके समाज के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।