बांदा चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त ने विकासखंड मऊ में सभी प्रधानों व सचिवों के साथ की खुली बैठक-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 58

मऊ ब्लाक में 24 सितंबर 2021 को बांदा चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश सिंह ने मऊ विकासखंड का मुआयना किया और संपूर्ण ब्लॉक के प्रधानों व सचिवों के साथ गांव के विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक की बैठक में प्रधानों का अभिवादन मंडलायुक्त ने किया और कहा कि ग्राम पंचायतों का ऐसा विकास किया जाए कि गांव शहर जैसे दिखें सरकार ग्राम पंचायत के विकास के लिए जो पैसा देती है उसके लिए ग्राम सचिवालय में खुली बैठक कर गांव के विकास कार्यों का एजेंडा तैयार कर ग्राम का विकास किया जाए प्रधानों को आयुक्त ने कहा कि अपने-अपने ग्रामों में जहां जहाँ पानी जमा होता है वहां 10 सोकपिट गड्ढे बनवाएं और नालियों को एकदम साफ करके उसमें एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी करेंजिससे मलेरिया डेंगू में रोकथाम भी हो सके।

मनरेगा में श्रम के महत्व को देते हुए आयुक्त ने कहा कि ग्राम में 60% महिलाओं को काम दिया जाए ग्राम के निर्माण कार्यों को पारदर्शिता ढंग से करें कृषि क्षेत्र में जो पंचायत राज अपना योगदान देता है उसे सही ढंग से कराया जाए मंडल के आयुक्त दिनेश सिंह ने कहा कि सभी प्रधान सही ढंग से गांव का विकास करें जिससे देश का विकास हो । ग्राम पंचायतों में विकास के लिए जो राज्य सरकार व केंद्र सरकार पैसा देती है उसका सही सदुपयोग होना चाहिए नहीं तो मैं सभी ब्लॉकों के कार्यों को अपनी निगाह में हमेशा रखता हूं दोषी पाए जाने पर दंडित करूंगा

बैठक में उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला , डीपीआरओ चित्रकूट तुलसीराम, वीडियो मऊ ब्लाक आसाराम, मनरेगा व एन आर एल एम सुदामा प्रसाद, मऊ ब्लाक के सभी सचिव, ब्लॉक बाबू , मऊ तहसीलदार शेसमनी , मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी , हल्का एसआई अनिल गुप्ता मौजूद रहे
चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article
Leave a Comment