गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर मऊ ब्लाक चित्रकूट में मनाया गया किसान कल्याण मेला-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

By
2 Min Read
maxresdefault 61

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक परिसर में भारत सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 25 सितंबर 2021 को मेला संपन्न हुआ । किसान मेला कार्यक्रम सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर किसान कल्याण मेला लगाया गया मेले में चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला ने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं की उपलब्धि के बारे में बताया और उनका फायदा लेने के लिए भी आम जनता व किसानों को बताया।

कार्यक्रम में मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने अपनी भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि मोदी और योगी सरकार ने जनता व किसान को सीधे फायदा पहुंचाने का काम किया है। किसान मेले में पात्र किसानों को एक लाख के चेक ,दवा छिड़कने की मशीन, गैस चूल्हा और सिलेंडर बांटे गए और मेले में बताया गया कि हमारे ब्लॉक के बीज गोदाम में चना ,अलसी, सरसों, मटर के उन्नत किस्म के बीज आ चुके हैं किसान ले जाकर समय से बुवाई करें ।

कृषि संचार अधिकारी चित्रकूट ने किसानों को अपने खेत में तालाब खुदवाने के लिए नियम बताएं और कहां की किसान तालाब में मछली पालन सिंघाड़ा आदि बो करके अपना विकास कर सकते हैं । मेले में भारी संख्या में पुरुष महिला किसान आए मऊ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने भी किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया ।और ब्लॉक के वीडियो आशाराम भी कार्यक्रम में शिरकत करते रहे किसान मेले में भाजपा चित्रकूट के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा (बालाजी ),महामंत्री भाजपा राघवेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री ममता तिवारी कार्यक्रम में मौजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी अपनी पूरी फोर्स के साथ मेले की सुरक्षा में बराबर लगे रहे।

Share This Article
Leave a Comment