उझानी / बदायूॅं : नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक 05-10-2021 को थाना उझानी का औचक निरीक्षण किया गया।संवाददाता शम्स उददीन बदायूँ 9454077058
एसएसपी डा० ओ०पी० सिंह के निरीक्षण दौरान क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक उझानी बिजेन्द्र सिंह एवं दिवसाधिकारी उ० नि० सुरेन्द्र सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित मिले।
जी० डी0०/कार्यलेख पर सीसी 655 सुशील कुमार मौजूद एवं पहरे पर का० 1695 रवी कुमार सतर्क मिले तथा सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर केदार चौधरी व महिला हेल्प डेस्क पर म०का० 1542 अंशू तेवतिया उपस्थित मिले। श्री सिंह द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह आदि का मुआयना किया गया। निरीक्षण दौरान महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर / कम्प्यूटर, मिशन शक्ति अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाने पर उपस्थित फोर्स को क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बनाए रखने एवं नियमित रूप से रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।