गाजीपुर विधानसभा 375 इस्लामिया स्कूल मतदाता केंद्र पर, मतदान देने के लिए, सुबह 7 बजे से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान का प्रयोग कर रहे हैं.
जिले में कुल मतदाता 2807562, जिनमे 1497141 पुरुष, और 1310283 महिला मतदाता शामिल हैं।
जखनियां विधानसभा में, कुल मतदाता 429709 है जिनमे 230938 पुरुष, और 198757 महिला मतदाता हैं। सैदपुर विधानसभा में कुल मतदाता, 398243 है. जिनमे 210077 पुरुष, और 188137 महिला मतदाता हैं। जंगीपुर विधानसभा में कुल मतदाता 372858 हैं. जिनमें 197668 पुरुष, और 175178 महिला मतदाता हैं। जहूराबाद विधानसभा में कुल मतदाता 404682 हैं, जिनमें 215828 पुरुष, और 188840 महिला मतदाता हैं। मोहम्मदाबाद विधानसभा में कुल मतदाता 420272 हैं, जिनमें 227137 पुरुष, और 193102 महिला मतदाता हैं। जमानिया विधनसभा में कुल मतदाता 419772 हैं. जिनमें 225672 पुरुष, और 194086 महिला मतदाता हैं।सदर विधानसभा में कुल 362026 मतदाता है. जिनमे 1898210पुरूष, और 172183 महिला मतदाता हैं। पूरे जिले में कुल ट्रांसजेंडर मतदाताओं संख्या 138 है.
वहीँ खबर आ रही है कि, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थित बूथ पर, अव्यवस्था देखने को मिली। वहां मौजूद बूथ एजेंट ने शिकायत की, कि यहां पर मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे ही शिकायत वहां मौजूद मतदाताओं ने भी की।
बताते चले कि 11 बजे तक 20.05 प्रतिशत मतदान हो चुका है.