थाना कैंट के ग्राम मोहनपुर के पास नग्नावस्था में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 6 बजे राह चलते लोगों ने जब युवक का शव देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर थाना कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को सील का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकरी के मुताबिक युवक की पहचान मोहनपुर प्राइमरी स्कूल के पास रहने वाले रजत उर्फ मन्नू पुत्र सतीश कश्यप निवासी रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। सूत्रों के मुताबिक मन्नू के पिता बैंक में चपरासी की नौकरी करते थे जो अभी हाल में ही रिटायर हुए हैं।
नग्नावस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप-आँचलिक खबरे-फय्याज खान
