नगर निगम पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 73

सतना । नगर निगम कि आयुक्त तन्वी हुड्डा और एसपी धर्मपाल सिंह यादव की कड़ी हिदायत का असर गुरुवार को स्टेशन रोड पर देर शाम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बिना लाग लपेट नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते और पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के बाद और सामने आया स्टेशन रोड में अतिक्रमण विरोधी मुहिम में 2 घंटे में तीन ट्रक सामान जप्त किया गया इसी तरह सैकड़ों थे लो हाथ गाड़ी के अलावा बैठ की बनाकर रोड में दोनों किनारों पर सामान बेचने वालों के कारण नासूर बने उक्त स्टेशन रोड की नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दल ने सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान सिटी कोतवाली के टीआई एसएम उपाध्याय और नगर निगम के अधिकारी अधिकारी रामाकांत शुक्ला की अगुवाई में सिटी कोतवाली से अपनी मुहिम की शुरुआत करते हुए मार्तंड कंपलेक्स तक करीब 2 घंटे मैं तीन ट्रक सामान जप्त किया जिससे व्यापारियों ने पक्षपात के आरोप लगाए कि उन्हें समय नहीं दिया गया.

Share This Article
Leave a Comment