झाबुआ मध्य प्रदेश सीएमओ ने नगर को सुंदर बनाने के लिए दिखाई सक्रियता

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 18 at 24934 PM 1

राजेंद्र राठौर
नगर की जनता नवागत सीएमओ की कार्यशैली को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं

झाबुआ: मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाबिर खान जो की राजधानी भोपाल मैं डिप्टी कमिश्नर पद पर रहते हुए पुराने भोपाल मैं नगर की जनता के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर जनता मैं जागरूकता लाने का कार्य किया जो जगजाहिर है वही अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ मुहिम चलाई राजस्व वसूली में 300 करोड़ के लक्ष्य के अनुरूप उन्होंने 500 करोड़ का लक्ष्य पूर्ण किया उनकी कार्यशैली से नगर की जनता उन्हें आशा भरी नजरों से देख रही है की नगर के विकास व स्वच्छता में परिषद अग्रणी रहेगी. WhatsApp Image 2023 06 18 at 25042 PM
1 हफ्ते पहले सोमवार को झाबुआ मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही नगर भ्रमण पर निकलकर नगर का जायजा लिया जिसमें पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल वह नगर के उत्कृष्ट रोड छोटा तालाब बड़ा तालाब का निरीक्षण किया उत्कृष्ट रोड के व प्रतिमा के आसपास नगर में अन्य जगहों पर झाड़ियां कूड़ा करकट सफाई के लिए के लिए स्वच्छता के प्रति कार्य करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए जिसके पश्चात नगरपालिका कर्मचारी सफाई कर्मी विगत 4 दिनों से उत्कृष्ट रोड के आसपास दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा के आसपास व अन्य स्थानों की सफाई कार्य में जुटे हुए हैंWhatsApp Image 2023 06 18 at 25012 PM e1687081407541
सीएमओ जाबिर खान ने बताया कि नगर की 50,000 जनसंख्या मैं 18 वाडो में लगभग 200 गलियां है हमारा पूरा प्रयास रहेगा की नगर में स्वच्छता के साथ नगर को सुंदर बनाने में हम कमी नहीं रखेंगे वही विकास कार्य बगैर किसी भेदभाव के संपूर्ण वार्डों में किया जाएगा छोटा तालाब बड़ा तालाब का भी सौंदर्य करण कार्य मैं भी कोताही बरती गई है उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर के समस्त वार्ड पार्षद गण व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता गणमान्य बंधुओं से मिलकर नगर के हितार्थ कार्य करने मै हम शीघ्र ही जुड़ेंगे नगर के हित में जनकल्याणकारी योजना हम बना रहे हैं हमें जनप्रतिनिधियों और नगर की जनता कै सहयोग की अपेक्षा है

Share This Article
Leave a Comment