राजेंद्र राठौर
झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने, सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ किया है, समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं, जिसे इस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ना मिल रहा हो। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु भुरीया ने, गुरुवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय पर विधानसभा स्तरीय पत्रकार वार्ता में, पत्रकारों के बीच कहीं। उक्त जानकारी देते हुए, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर बताया कि, जिला भाजपा अध्यक्ष भानु भुरीया ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष एवं, मध्यप्रदेश सरकार के वर्तमान के तीन वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने पर, 30 मई से 30 जून तक भाजपा द्वारा चलाए जा रहे, महा संपर्क अभियान के दौरान, संगठन द्वारा निर्धारित विधानसभा स्तरीय पत्रकार वार्ता के मिले दायित्व के तहत, जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने उद्देश्य से कही ।
इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि, 2014 के बाद देश में तेज गति से बहुत विकास हुआ है, भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद गरीब लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है, लोगों को मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी की पर्याप्त उपलब्धता है।
इस दौरान जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना पुर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,जिला भाजपा मिडिया प्रभारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर,जिला आई टी सेल अर्पित कटकानी आदि उपस्थित थे पत्रकार वार्ता का संचालन जिला भाजपा मिडिया प्रभारी पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने एवं उपस्थित पत्रकारों का आभार जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी ने माना। पत्रकार वार्ता के समापन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने अपना जन्मदिन कार्यालय के कर्मचारियों के बीच सादगी से मनाया जिस पर उपस्थित पत्रकरों, तथा पार्टी पदाधिकारियों ने सुराना को पुष्पमाला, पहनाकर मिठाई खिलाते हुए बधाईया प्रेशित की.
