राजेंद्र राठौर
झाबुआ, 31 मई, 2023 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह 15 जून, गुरुवार से सायः 4.30 बजे कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने माह मई 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है एवं सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में वरसिंह बारीया, रामचंद्र मचार, बाबूलाल बामन, मोहनलाल राठोर, अनिल कुमार बारिया, पाचुलाल नायक, मानसिंह सोलंकी, प्रदीप कुमार पिपाडा, अजयसिंह बारिया, गोपाल सिंह नायक, महेश नारायण गुप्ता, मानसिंह भूरिया, प्रेमसिंह नायक, हीरालाल लाखेरी, मानसिंह बामनिया, ईश्वरलाल पडियार, शांतिलाल हरवाल, मैथु मथाई, गटिया बसोड, दलसिंह परमार, केशरसिंह अवासिया, एंगुस क्लेमेंट श्रीमती वीणा परमार, शशिकला जोएल, विजया बजाज, चंपा भूरिया, शकुन्तला शाह, नंदा बारोट, बसंती मसानिया, को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।