राजेंद्र राठौर
झाबुआ, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के दिशा निर्देश में आजादी के अमृत महोत्सव के पंचप्रण की थीम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गुमान सिंह डामोर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पार्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात पायल द्वारा नृत्य कर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम को अतिथियों के स्वागत के साथ आगे बढ़ाते हुए जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गयी जिसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में युवाओं को बताया कि युवाओं को अपना लक्ष्य स्पष्ट रूप से तय कर लेना चाहिए।
लक्ष्य तय किये बिना असफलता मिलने की सम्भावना ज्यादा रहती है इसलिए अपनी आत्मशक्ति पहचाने एवं उसके अनुसार लक्ष्य तय करें। युवाओं में निर्णय करने की क्षमता भी होनी चाहिए। जिसमे सही निर्णय करने की क्षमता होती है वो कभी असफल नहीं होता है। इसके साथ माननीय सांसद ने सभी को जीवन में कुछ सिद्धांत बनाने एवं उनपर अमल करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया । प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु यादाश्त तेज़ होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को आई इ सी इनफार्मेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन एप्रोच अपनानी चाहिए। सांसद ने महिला सशक्तिकरण, सकल घरेलु उत्पाद, लाड़ली बहना योजना, एक राष्ट्र श्रेष्ट राष्ट्र पर भी बात की।इसके पश्चात कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने युवाओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि युवा अपने लक्ष्य को समझे एवं उसकी तैयारी की और तत्पर रहे उन्होंने बताया कि युवा आत्मचिंतन करें कि युवा कैसे राष्ट्र निर्माण में मदद कर सकते हैं एवं अपना योगदान अवश्य दें।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमलता मल्होत्रा एवं डॉक्टर संदीप ने युवाओं में अनीमिया की समस्या, उसके कारण क्या है एवं कैसे इसको रोक सकते हैं उसपर बात की । जिला युवा अधिकारी प्रीति ने राष्ट्रनिर्माण में बेटियों की भूमिका पर चर्चा की ।
पंचप्रण की थीम पर आधारित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में पांच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई क्रमशः चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी व सांस्कृतिक कार्यक्रम। जहां भाषण प्रतियोगिता में शक्ति बुधवंत ने प्रथम स्थान, लोकेंद्र बिलवाल ने द्वितीय स्थान एवं भव्या त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सामूहिक नृत्य में आदर्श कॉलेज झाबुआ ने बाजी मरते हुए 5000 रुपए जीते।
इसी प्रकार सामूहिक नृत्य में पेटलावद की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2500 रुपए तथा राणापुर की टीम ने 1250 रुपए इनाम जीता। जिला युवा अधिकारी प्रीति ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की प्रस्पुतन समिति, एन.आर.एल.एम, आई.एन.आर.ई.एम फाउंडेशन, युवा एवं खेल कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग एवं योजनाओं की जानकारी दी गई जिनका निरीक्षण सांसद एवं कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण के पश्चात किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के समस्त स्टाफ व नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ के समस्त स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जेसी सिन्हा, जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय अशोक त्रिवेदी, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रोफेसर सी एस चौहान, प्रशासनिक अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉक्टर रविन्द्र सिंह, प्राचार्य शासकीय कन्या विद्यालय श्रीमती सीमा त्रिवेदी, जिला समन्वयक जन अभियान भीम सिंह डामोर, स्त्री रोग विशेषज्ञ हेमलता मल्होत्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ संदीप चोपड़ा, एनसीसी और एनएसएस के प्रभारी एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के शिक्षक उपस्थित रहे।