– हार्ड कोर नक्सली कुंदन पाहन ने एनआईए कोर्ट से चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी। जिसे कोर्ट ने आज मंजूर कर लिया है, आवेदन देकर कहा है कि वह तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। और समाज सेवा करना चाहता है। कुंदन पाहन पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड समेत 57 मामलों में आरोपी है। पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके कुंदन पाहन ने मई, 2017 में सरेंडर किया था।उसी वक्त उसने सियासत में जाने का संकेत दिया भी दिया था था।राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत 15 लाख के इनामी नक्सली कुंदन पाहन ने 14 मई 2017 को रांची में पुलिस के सामने पूरे ताम झाम के साथ सरेंडर किया था। कुंदन पाहन पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या करने का आरोप है. इसके अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई पुलिसवालों की हत्या के भी केस चल रहे हैं. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआईए कोर्ट से चुनाव लड़ने की इजाजत मिली थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जनता कुंदन पाहन को 2019 की नई राजनीति खेल में कितना साथ देती है।