उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली पुलिस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरतती . मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी 6 माह से मऊ कोतवाली का कार्यभार संभाले है तब से पूरे कोतवाली सर्किल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है .दारू माफिया दबे हुए हैं अवैध खनन में अंकुश लगा हुआ है. मऊ मार्केट सरकार के नियम के आधार पर खुलता व बंद होता है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो मऊ कोतवाली पुलिस जुर्माना व हरजाना दोनों ठोक देती है.
मऊ कोतवाली पुलिस गुलाब चंद्र त्रिपाठी अपने पूरे दस्ते के साथ कस्बा में पैदल मार्च करते हुए निगरानी करते हुए वापस आते हैं .उसमें कोई भी यदि गलत नियम में पाया गया तो उसको तनिक भी नहीं छोड़ते हैं. वहीँ जब कोतवाली प्रभारी किसी काम से बाहर होते हैं तो क्राइम इस्पेक्टर बृजेश यादव व वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक गोपाल चंद्र कनौजिया व सब इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मऊ का पैदल गस्त करते हैं और लोगों को जो नियमों की अनदेखी करते हैं उन पर कार्रवाई करते हैं.आम जनता में चर्चा है कि जब से कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी आए हैं लोगों को न्याय मिल रहा है इंसाफ मिल रहा है और अपराधियों को सजा भी मिल रही है। इसके पहले गुलाबचंद त्रिपाठी राजापुर कोतवाली प्रभारी रहे वहां पर भी लोग इनके कार्य की सराहना करते हैं.