सामाजिक और रास्ट्रीय स्तर पर ब्राम्हण समाज को उनके व्यक्तित्व और कार्य कुशलता के बदौलत उचित सम्मान मिले इसको लेकर ब्राह्मण महासभा परशुराम सेवा संस्था के तत्वाधान में महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। रविवार की संध्या पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ स्थित शिव मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के बिस्तार को लेकर बैठक मनोज झा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिले के सभी पंचायत के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें उनके कार्य कुशलता, ब्राम्हण को सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान, सामाजिक स्तर पर ब्राम्हण को अपने कार्य कलाप में सुधार करने, गरीब और लाचार लोगों की मदद करने और संगठित होकर एक साथ विकास करने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के साथ अच्छा परिवेश की स्थापना की जा सके। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हमारे समाज मे एक पर एक कुशल व्यक्तित्व के धनी लोग मौजूद हैं बाबजूद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बो सम्मान नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए संगठित होकर आवाज उठाना लाजिमी हो गया है।इस मौके पर ब्राम्हण समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।