महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद ने महिलाओं को किया प्रेरित
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें
झांसी एआइएमआइएम पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के निर्देशन में इस समय मजलिस का कारवां दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है |आज इसी कड़ी में झांसी के महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद के द्वारा पुलिया नंबर 9 के अहमदनगर क्षेत्र में एक विवाह घर में सैकड़ो महिलाओं ने एम आई एम का दामन थाम लिया|
ओवैसी के रास्ते चलने का लिया संकल्प
इन महिलाओं ने जहां पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वहीं बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के बताए हुए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी लिया| इस मौके पर झांसी महानगर उपाध्यक्ष फहीम भाई की संस्कृति पर पुलिया नंबर 9 क्षेत्र से जाहिद अली को वार्ड का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया|
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्टी के बुंदेलखंड प्रमुख महासचिव शेख अली मोहम्मद कुरैशी मीडिया प्रभारी असलम खान आरिफ भाई राजकुमार भाई जाहिद भाई युसूफ भाई हसन नईमुद्दीन जावेद सलमान नबीउल्लाह शफीक भाई आरिफ भाई अरमान भाई फरीद भाई साबिर भाई आदि मौजूद रहे|

