झाँसी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जुआरियों को दबोचा

Anchal Sharma
2 Min Read
jhansi police action on juari

बरामद किये पेन, डायरी, मोमबत्ती और 11 हजार नकदी

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

झांसी में कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती लाल स्कूल के पास धर्म सिंह का वाडा में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 हजार की नकदी पेन, डायरी ओर मोमबत्ती बरामद कर ली है।

बाड़े में खेल रहे थे जुआ

जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जुआरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती लाल स्कूल के पास धर्म सिंह के बाडा में जुआ खेल रहे जुआरियों पर छापा मारा। इस दौरान जुआरी बाड़े में मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद किया सामान

पुलिस ने मौके से आधी जली हुई मोमबत्ती, नौ हजार रुपए माल फड़ से, दो हजार दो सौ रुपए जामा तलाशी के दौरान बरामद किए ओर एक ताश की गद्दी बरामद कर ली है। पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम नई बस्ती लाल स्कूल के पास निवासी रामकृपाल, दतिया गेट निवासी चंद्रकांत, लाल स्कूल निवासी शैलेन्द्र, चांद खान, हेमेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश, जाविद खान ओर विजय बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment