दुलारी समाजिक सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत महंत नारायण गिरी ने मीनाक्षी शर्मा का सम्मान करके की-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 23 at 10.52.58 AM

दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया है जहां तकनीकी मशीनों द्वारा उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा

WhatsApp Image 2019 12 23 at 10.52.57 AM

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने सर्वप्रथम मीनाक्षी शर्मा को उनके उद्घाटन स्थल पर दूधेश्वर महाराज का पटका पहनाकर व प्रसाद देकर जन्मदिन की बधाई दी तथा मंत्रोच्चारण के साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया तत्पश्चात फिजियोथैरेपी सेंटर का का उद्घाटन करने के लिए दीप प्रज्वलन किया और मशीनों को चलाकर आने वाले मरीजों को चिकित्सा प्रदान करवाई गई |

दुलारी सामाजिक सेवा समिति की तरफ से मुख्य अतिथि महंत नारायण गिरी महाराज को शॉल पहनाकर व तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप देकर स्वागत सम्मान किया गया| महंत नारायण गिरि ने कहा मीनाक्षी शर्मा द्वारा संचालित दुलारी सामाजिक सेवा समिति का यह एक बहुत सराहनीय कदम है जिससे यहां के सभी क्षेत्रवासियों को लाभ प्राप्त होगा और आज मीनाक्षी शर्मा के जन्मदिन पर मैं ईश्वर से मंगल कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करता हूं ।
पहले दिन ही डॉक्टर जितेंद्र द्वारा 45 मरीज का परीक्षण किया गया निशुल्क परीक्षण किया गया तथा अगले 2 दिन तक यहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जहां अन्य डॉक्टर सरिता गुप्ता डॉ रेनू शर्मा व डॉ राजन अपनी निस्वार्थ व निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष सम्मिलित हुए दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी संस्था के सदस्य राहुल शर्मा, परविंदर सिंह , राधा शर्मा ,सुधा श्रीवास्तव, सारन्धा, सीमा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment