मोतिहारी,पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आज जिला पदाधिकारी रमन कुमार के नेतृत्व में राजाबाजार से मीनाबाज़ार समेत कई चौक चौराहे की जगह पर अतिक्रमण मुक्त करवाये गए ।साथ ही हिदायत दी गई कि 14 दिसंबर तक के अंदर जो कोई भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमित किये वो स्वतः जगह को संबंधित लोग खाली कर दें अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक खाली करायेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी ।मौके पर सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू , सीओ, मोतिहारी , डीसीएलआर ,नगर परिषद के सभी स्टाफ सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे !