समस्तीपुर पुलिस ने 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 118

समस्तीपुर पुलिस ने 3 शातिर अपराधी को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से रात्रि 12:15 बजे किया गिरफ्तार 3 मौके से फरार।

बिहार के समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में अपराध की घटना को अंजाम देने वाला कुख्यात शातिर आराधियो को को 6 थाने की पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़ कर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वाटर वेज बांध रात्रि के समय किया गिरफ्तार और मौके से 3 अपराधी फरार होने में रहे कामयाब लेकिन गिरफ्तार अपराधियो ने फरार अपराधी की नाम पता बता चुके है समस्तीपुर पुलिस बहुत जल्द फरार अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लेगी।

कई माम्रलो के संगीन अपराधी रमेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष पिता महेंद्र ठाकुर,
कमलेश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता उपेंद्र महतो लदौरा थाना कल्याणपुर ,
गौरव तिवारी उम्र 27 वर्ष पिता नंद किशोर तिवारी माशुमनागर थाना चकमेहशी जिला समस्तीपुर के रहने वाले है।
फरार अपराधी
सोनू कुमार सोनी उम्र 28 वर्ष पिता नागेश्वर साह सा0 बिरौली खुर्द मोरसंड,
सुबोध सहनी उम्र 32 वर्ष पिता लखनदेव सहनी सा0 दिघरा जगदीशपुर थाना पूसा,
सुजीत कुमार उम्र 30 वर्ष पिता शिवचंद्र सिंह सा0 मिल्की थाना कल्याणपुर बताए गए है।
गिरफ्तार व्यक्ति से बरामद
देशी पिस्टल 1,
देशी सिक्ससर 04,
गोली 06,
मोबाईल 4
पुस्टि सदर DSP प्रीतिश कुमार

Share This Article
Leave a Comment