कटनी नदी पर बना नवनिर्मित पुल आमजन के लिए खुला-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.03.22 AM 1

 

लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति सुगम होगा आवागमन

जिला कटनी – कटनी-मैहर मार्ग मे चांड़क चौक के समीप कटनी नदी पर नवनिर्मित पुल का मंगलवार को विधायक संदीप जायसवाल की मौजूदगी में बालिका यशिका मलिक ने फीता काटकर पुल का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, खजुराहो सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे और पार्षदगण सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।

करीब 6 करोड 84 लाख 78 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित कटनी पुल की लम्बाई 101.600 मीटर है। पुल की ओवर ऑल चौड़ाई 11.70 मीटर और कैरिज वे 7.50 मीटर है तथा दोंनो ओर फुटपाथ 0.75 मीटर है। 45-45 मीटर में दो स्पान तथा 5.80 मीटर प्रत्येक में दो राईडर स्पान पुल को मजबूती प्रदान कर रहे है।

शहर वासियों की सुविधाओं एवं शहर हित मे कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी नदी पुल को जल्दी से जल्दी तैयार कराने के उद्धेश्य से पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन पुल निर्माण कार्य की निगरानी और कार्य प्रगति की समीक्षा करते रहे है। साथ ही कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा को पुल की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश भी कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिया था। इसी के बाद पुल के भारवहन क्षमता की लगातार 3-4 दिनों तक डायल गेज परीक्षण का दौर चला। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्माण एजेंसी को ताकीद किया था कि पुल को आम जनता के लिए खोलने मे एक दो दिन भले ही विलंब हो जाय। लेकिन गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। कलेक्टर श्री प्रसाद की पहल के बाद ही पुल के लिए बाधक बने विद्युत खंभे को त्वरित तौर पर हटाया जा सका। इसके बाद अंततः शहर वासियों की उपस्थिति में पुल को आम जनता के लिए खोल दिया गया।WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.03.22 AM

ट्रेफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

कटनी नदी पुल के शुरू हो जाने से कटनी के शहरवासियों को ट्रेफिक जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आवागमन सुगम होगा और शहर का ट्रेफिक सिस्टम बेहतर होगा। साथ ही कटनी शहर के नागरिकों को चांडक चौक के पास लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेेगी। इससे लोगों का आवागमन सुगम होगा और आने-जाने मे सहूलियत होगी।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पार्षद ओमी अहिरवार, सुखदेवी चौधरी, राजेश भास्कर,भाजपा नेता अश्विनी गौतम, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, मनीष दुबे, बागीश आनंद, संदीप जी, महेश शुक्ला, पूर्व पार्षद राजू अहिरवार, नान गट्टानी, नवलेश मलिक, अजय सरावगी, राजू जैन, नितिन चौदहा, अनुराग त्रिसोलिया, विजय मिश्रा, महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी एवं पदाधिकारियों सहित क्षेत्रीय व्यापारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment