दहेज लोभी ससुरालियों ने नव विवाहिता को गला दबाकर मारा-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 173

 

बरेली नवाबगंज थाने के अंतर्गत आने बाला गांव फैजुल्लाहपुर के रहने बाली राकेश चंद्र ने 21 नवंबर 2021 को अपनी पुत्री पूजा का विवाह शहीद गेट एयर फोर्स के रहने वाले राहुल के साथ हिंदू रीति रिबाज से की थी शादी में अपनी समर्थ के हिसाब से बारह लाख नकद खर्च किए लेकिन लालची ससुराल जन इतने मिले दहेज से खुश नहीं हुए और लगातार दहेज की मांग बढ़ाते रहे और लगातार नव विवाहिता को परेशान करते रहे और लडाई झगड़ा करते रहे नव विवाहिता के परिजनों को भी दहेज के लिय परेशान करते हुए दहेज की मांग करते रहे हमे पांच लाख नकद और एक कार दें तभी हम आप की बेटी को अपने घर रखेंगे नहीं तो अपने घर रखो मात्र एक महा भी नहीं हुआ है फिर भी दहेज लोभी ससुराल जान दहेज की मांग उसी समय से करना शुरू कर दिया जब से शादी हुई 17 दिसंबर को दिन में मृतक नवविवाहिता ने अपने मायके फोन करते हुए लड़ाई झगडे की बात कही कहा मुझे यहां से ले जाओ लेकिन पिता के घर ना होने पर घर से कोई नहीं पहुंच पाया शाम को 6:00 बजे अज्ञात फोन आया कि आप की पुत्री पूजा को ससुराल जनों ने फांसी पर लटका कर हत्या कर दी है आप आ जाओ परिजन पिता और भाई मां तुरंत नवविवाहिता पूजा की ससुराल पहुंचे तो देखा पूजा दहलान में जमीन पर पड़ी है और उसके गले पर चोट का निशान है परिजनों ने तुरंत इसकी इसकी सूचना इज्जत नगर पुलिस को दी इज्जत नगर पुलिस मौके पर पहुंची नव विवाहिता के परिजनों ने लिखित तहरीर दी जिसमें पति राहुल मां बहन और बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

Share This Article
Leave a Comment