राजकीय सीनियर सेकंडरी बॉयज स्कूल सीसवाली में हुआ बालसभा का आयोजन
फिरोज़ खान
सीसवाली 27 जुलाई । शनिवार को विधालय परिसर में बालसभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल सीसवाली एव संवाददाता दैनिक भास्कर ,अध्यक्षता अशोक कुमार प्रधानाचार्य ,विशिष्ट अतिधि कन्हैया लाल मालव ,एवं नरेन्द्र कुमार मीणा रहे ।बालसभा का संचालन शारीरिक शिक्षक महेश शर्मा ने किया ।
बालसभा में पूर्व राष्ट्पति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनकी जीवनी ,कार्य शैली एवं व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर अतिथियों ने प्रकाश डाला ।मनोज शर्मा ने विद्यार्थी जीवन में बालसभा की उपयोगिता विषय पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक कार्यक्रम बताया और कहा ,:-न गिल्ली न कंचे न रेलगाड़ी का खेल है ।,,बच्चों ने भी बदल दिया अब खेल का सामान अपना ।।
बाल सभा में छात्र छात्राऔ ने गीत,कविता पाठ प्रस्तुत किये ।विद्यालय प्रांगण में बरसती हुई बरसात में आयोजित बाल सभा मे विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं ।
सीसवाली-राजकीय सीनियर सेकंडरी बॉयज स्कूल सीसवाली में हुआ बालसभा का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Leave a Comment Leave a Comment