झुंझुनू-जानू बने आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 07 at 10.12.41 AM

झुंझुनू। जाट फाउंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष भामाशाह शिवकरण जानू को दिल्ली में राजस्थान आदर्श जाट महासभा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जानू इससे पहले महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे। अब उनके स्थान पर बाड़मेर के रविंद्र पोटलिया को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान झुंझुनू के पूर्व जिला रसद अधिकारी सुभाष ख्यालिया और नवीन कुमार भैड़ा भी उनके साथ थे। जानू की नियुक्ति पर राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर चनाना,जाट फाउंडेशन के कृष्ण कुमार गावड़िया,विजय गोपाल मोटसरा,झुंझुनू लायंस क्लब गौरव के अध्यक्ष मिश्राराम झाझड़िया,कृषि वैज्ञानिक डाॅ. हनुमान प्रसाद, डाॅ.रामस्वरूप जाखड़,नेकीराम कस्वां सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।शिवकरण जानू हमेशा से सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहे है तथा समाज के हर तबके के जरूरतमंद लोगों को मदद करने में भी वे अनुकरणीय भूमिका निभाते है।

Share This Article
Leave a Comment