समस्तीपुर जिला में लगभग सभी प्रखंडों में एक जैसा हाल है। जी हां! आम जनता ठंड से बेहाल है। इस ठंड ने संपूर्ण जन-जीवन को कंपकंपी के साथ अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। वहीं जहां ठंड कितनी बढ़ी हुई है जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रखंड के प्रखंड प्रशासन सोए हुए हैं। लोग अपनी व्यवस्था से अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहीं स्थानीय प्रशासन चुपचाप हाथ पर हाथ समेटे सोई हुई है, कहीं भी सरकार के द्वारा ठंड को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है। क्या प्रशासन को आम जनता के जीवन मरण से कोई फर्क नहीं पड़ता है? मवेशियों का भी उठना बैठना हुआ मुश्किल।