थाना उझानी व स्वाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की तीन कार समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही पुलिस
उझानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूं के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना उझानी एवं स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा
मंगलवार को सहसवान चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदायूं की ओर से 3 वाहन चोर तीन ईको कारों को लेकर बेचने के लिए कासगंज जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा सतर्कता से चैकिंग की गयी तो बदायूं की ओर से तीन ईकों कारें आती हुई दिखाई दी।