महिला पुत्र के साथ मिलकर करती आ रही ठगी विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की देती है धमकी लोगों ने एसएसपी से जांच कर काठोर कार्रवाई की मांग की-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

महिला पुत्र के साथ मिलकर करती आ रही ठगी

विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की देती है धमकी

लोगों ने एसएसपी से जांच कर काठोर कार्रवाई की मांग की

कछला। कस्बा कछला में एक जालसाज महिला तथा उसके परिवार एवं उसके पुत्र से जिसका नाम रिंकू है आम नागरिक परेशान हैं । जो इस महिला का विरोध करता है तो उसके खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखाने की धमकी देती है।

नगर पंचायत कस्बा निवासी प्रदीप पुत्र शिवचरण ने एसएसपी बदायूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उझानी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि लक्ष्मी पत्नी रक्षपाल तथा उसका लड़का रिंकू दूसरे का मकान अपना बता कर ठगी का धंधा करता है तथा उसका सौदा भी कर लेता है ऐसा ही एक मामला प्रकाश

में आया है । महीना मार्च में 2021 को लक्ष्मी ने प्रदीप से कहा मेरा मकान बिकाऊ है । जिसका प्रदीप ने 3 लाख में सौदा तय कर लिया एडवांस में ब्याने बतौर लक्ष्मी ने उसके घर से पचास हजार रूपये ले लिया । 11 हजार उसके लड़के ने यह कह कर ले लिया कि मेरे परिवार में कई लोग बीमार हैं। बाकी रुपया

बैनामा होने के बाद अदा कर देना। बाद में प्रदीप को पता चला उक्त मकान सूरजपाल पुत्र बनवारी के नाम है । उक्त महिला ने मेरे से पैसा लेकर बैनामा अपने नाम करा लिया। जब मुझे इस महिला के बारे में जानकारी हुई तो मैंने पैसा वापस मांगा । तो

टालमटोल करती रही। लेकिन जब रुपया मांगा तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है । उक्त महिला कई लोगों से इसी तरह की ठगी कर चुकी है। जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

Share This Article
Leave a Comment