हजरत मोहम्मद सहाब का धूम धाम के साथ मनाया जन्म दिवस-आँचलिक ख़बरें-राजेश

News Desk
2 Min Read
sddefault 34

 

एटा के कस्वा अलीगंज में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े धूम धाम के साथ अन्जुमन फिदायाने हुसैन कमेटी के जुनैद मिया की देखरेख में अपने निर्धारित रास्तों से निकाला गया।
अन्जुमन फिदा-ए-हुसैन कमेटी द्वारा कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज इस्लामिया स्कूल पर पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जुनेद मियाॅ, ने झंड़ी दिखाकर शुरू किया। जुलूस-ए-मोहम्मदी मोहल्ला टपकनटोला, अन्सारी, मु0 कुरैशियान से होता हुआ मु0 मेवातियान, मातादीन चैराहा,
गाधी चैराहा से मैन मार्केट होता हुआ, मोहल्ला गंगा दरवाजा, राधाकृष्ण, पुराने विजली घर से होता हुआ मोहल्ला काजी व लुहारी दरवाजा से गाॅधी चैराहा होता हुआ पुनः अपने उसी स्थान पर पहुचकर जुलूस-ए-मोहम्मदी सम्पन्न हुआ। जुलूस-ए-मोहम्मदी में बैण्ड़, झण्डे, लगाड़े, जैसी कई चीजें सामिल थीं। नगर के मोहल्ला टपकनटोला,अन्सारी, कूचादायम खाॅ, नजफअली, मेवातिसान, लुहारी दरवाजा, गंगादरवाजा, शेखमीरा तथा काजी में जुलूस-ए-मोहम्मदी को पहुचते ही जगह जगह जुलूस का फूलों से स्वागत किया गया। तथा जगह जगह लोगों को जुलूस-ए-मोहम्मदी में लंगर लूटते देखा गया। अन्जुमन फिदा-ए-हुसैन कमेटी द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी बहुत सानदार
निकला। तथा कस्बें के मोहल्लों में इलैक्टोनिक की लाइटों द्वारा रोसनी से सजी मस्जिदों को देखने के लिए कस्बे में काफी चहल पहल दिखी। साथ ही अन्जुमन फिदा-ए-हुसैन कमेटी ने प्रशासन का शुक्रीया अदा किया कि उनके सहयोग से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज सही रहा। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुनेद मियाॅ, कोतवाली अशोक कुमार सिंह, मिलन टेलर, तनवीर, सानू अली, तारिक खां, मन्जूर अली, महफूज खां उर्फ पप्पू सभासद, अफजल, रसिद अली, फैजान, अनवार उस्ताद, आफताब आदि मुस्लिम समुदायके लोग मौजूद थे।

 

Share This Article
Leave a Comment