विधानसभा क्षेत्र के बिलग्राम विकास खण्ड के अंतर्गत कटरी परसोला, कटरी बिछुईया, घासीरामपुरवा, मक्कूपुरवा, नोखेपुरवा, आदि गांवों में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ पहुँचकर गंगा जी के बढ़ रहे जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया व ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से जाना।। बाढ़ से नष्ट हुयी फसलों, प्रभावित किसानों को उनके मुआवजे को शीघ्र ही उन तक पहुंचाने के लिये, स्टीमर और बोट उपलब्ध कराने , भोजन राशन आदि की व्यवस्था , बाढ़ से आमजनमानस को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिये बचाव टीम के लिये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया।।
बाढ़ प्रभावित गांवों में संबंधित अधिकारी, स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी कर रही है।।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा तहसीलदार राजीव यादव, सीएचसी अधीक्षक विनीत तिवारी, ग्राम प्रधान विनोद राजपूत, प्रधान प्रतिनिधि नर्वेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि डॉ. राजेश कुमार सुरेश यादव समेत राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।।