ग्राम पंचायत हर्रहवाँ में पी.सी.मशीन लगाकर अवैध रेत का उत्खनन जारी कार्यवाही करने से बच रहे अधिकारी
सिंगरौली बैढ़न : ग्राम पंचायत हर्रहवाँ में पंचायत के नाम पर चल रहा अवैध रेत का खेल।दिनदहाड़े रेण नदी में चल रही है पी.सी. मशीन कार्यवाही करने से बच रहे खनिज अधिकारी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हर्रहवाँ में डी.एस.कंपनी द्वारा धड़ल्ले से रेण नदी में पी.सी.मशीन उतार कर रेत का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत हर्रहवाँ में पंचायत का दो पोर्टल खोले जाने के पश्चात ही से ही पांच से छ: बाहरी ठेकेदार हावी हो गए हैं। और तो और डी.एस. कंपनी का *ठेका व भंडारण खत्म होने के बाद भी *पंचायत के पोर्टल पर अंगद के पांव की तरह पांव जमाए हुए है।
सूत्र बताते हैं कि कुछ सफेदपोश सत्ताधारी सरकार की आड़ में पी.सी.मशीनलगाकर कर रहे अवैध उत्खनन व भंडारण।
एक तरफ प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय से दूर दराज में जाकर कार्यवाही कर रही है, लेकिन जिला मुख्यालय से 15-20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हर्रहवाँ में कार्यवाही करने से क्यों बच रही है।
क्या इसी तरह हावी रहेंगे बाहरी ठेकेदार, करते रहेंगे अपनी मनमानी, क्या इसी तरह रेण नदी में चलती रहेगी पी.सी. मशीन, क्या खनिज विभाग के बदले कार्यवाही करते रहेंगे उपखंड अधिकारी इसका जवाब सिर्फ प्रशासन ही दे सकता है।