खबर गाजीपुर से है।जहां आज सुहलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल,कहा सरकार कर रही है भेदभाव तो पुलिस जाति देखकर कर रही है कार्रवाई
ओमप्रकाश राजभर मरदह रामलीला में मारपीट के बाद हुए घायलों के घर पहुँचे थे हाल चाल लेने
कहा लखीमपुर घटना में अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नही हुई, क्यो कि दोषी मंत्री का बेटा था,वही अगर एक पत्रकार मिड डे मिल में सिर्फ नमक और रोटी खिलाये जाने की खबर दिखाता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है
जहूराबाद विधानसभा में साढ़े चार सालों में किये गए विकास कार्यो के सवाल पर कहा हमने सौ प्रतिशत विधायक निधि खर्च किया है,403 विधायको में ओमप्रकाश राजभर एकलौता ऐसा विधायक है जो अपनी निधि का सौ फीसदी पैसा जनता पर खर्च कर दिया है कोई भी हमारे ऊपर आरोप प्रत्यारोप नही लगा सकता है
आगे कहा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करवाना भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा जिसमे पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग है,हमारी सरकार बनी तो हम निःशुल्क बिजली और स्नातकोत्तर तक शिक्षा निःशुल्क करेंगे
उत्तर प्रदेश काफी बड़ा राज्य हो गया है इसलिए इसको चार भागों में बाट कर पूर्वांचल एक अलग राज्य हम बनायेगे हमारी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी
एक सवाल के जवाब में कि चर्चा है कि आप 2022 के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे इस पर इतना कहा यह सिर्फ दिवास्वप्न की तरह है