घर से उठाकर ले जाई गई किशोरी के साथ बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म,बेहोश कर गन्ने के खेत में फेंका।
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी से जहां एक के बाद एक हो रहीं हैं दुष्कर्म की घटनाओं ने जहाँ प्रदेश सरकार की रीढ़ की हडडी को कमजोर किया है वहीं समाजिक व राजनैतिक रूप से सरकार की कार्यशैली पर सबलिया निशान लग रहें हैं जिसका मुख्य कारण पुलिस व्यवस्था दुरुस्त न होना भी माना जा रहा है।बताते चलें कि थाना फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र के एक गाँव में माँ एवँ छोटे भाई के साथ रहने बाली बेहद गरीब दलित 15,बर्षीय किशोरी को घर में ही लगुषंका के दौरान बुध/गरुवार रात्रि 12,बजे करीब किन्हीं दबंगों द्वारा टूटे गेट से जबरन अगवा कर गाँव से आधा किमी0 दूरी पर स्थित नारायणी देवी कन्या इन्टर कालेज के सामने गन्ने खेत में बन्धक बनाकर दुष्कर्म की घिनौनी बारदात को अन्जाम दिया किशोरी के विरोध पर मूँह और गर्दन में दुपटटे से फँदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया किशोरी के बेहोश होने पर मरा समझ दरिन्दे घटना स्थल से फरार हो गए।गुरुबार सुबह 10, बजे कालेज की सफाई कर कूड़ा फेंकने चौकीदार प्रताप बहार आया जिसने गन्ने के खेत में लड़की को देख चर्चा की चर्चा आग की तरह फैल गई जहाँ किशोरी की माँ व छोटा भाई समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुँचे मामले की सूचना पर मैयफोर्स पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बेहोश किशोरी को सीएचसी फरीदपुर भेजा जहाँ उपचार के घण्टों बाद होश में आई किशोरी की ओर से देर रात्रि12,घण्टों बाद अजयपाल पुत्र दुर्गपाल के खिलाफ धारा 376 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को जिला बरेली मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया जहाँ किशोरी के साथ गए पुलिसकर्मी किशोरी को छोड़ मौके से फरार हो लिए।