बेटे से परेशान पिता ने अपनी चल अचल संपत्ति से बेटे को किया बेदखल-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

By
2 Min Read
sddefault 46


उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पिता ने अपने बेटे से परेशान होकर अपने बेटे को चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया यह पूरा मामला अमरोहा के गांव मंगरोला का है जहां पर गांव मंगरोला में बलेश का परिवार रहता है परिवार काफी हंसी खुशी से रह रहा था लेकिन जैसे ही बलेश का बेटा जवान हुआ बेटे ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया बलेश का कहना है की मैं अपने बेटे को लगभग एक साल से समझाते समझाते परेशान हो गया किसी ना किसी दिन बेटे की शिकायत बलेश के घर पर आती रहती थी लेकिन बेटे ने पिता की एक नहीं मानी गलत रास्ता अपना लिया बलेश ने अपने बेटे को काफी समझाया लेकिन बेटे ने एक न सुनी तब जाकर बलेश ने कानून का सहारा लिया अपने ही बेटे के संबंध थाने में तहरीर दी जिसमें बलेश का कहना है की मैं अपने बेटे को अपनी चल अचल संपत्ति और रिश्तो से बेदखल करता हूं जिसमें मेरे बेटे का परिवार का किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता संपत्ति से कोई वास्ता नहीं रहा अगर भविष्य में मेरा बेटा कोई घटना या गलत कार्य करता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा जिसमें परिवार जिम्मेदार नहीं होगा जब बेटा गलत रास्ता अपना ले और परिवार की एक न माने तो मजबूरी में जाकर परिवार वालों को कुछ ना कुछ करना पड़ता है जिसमें बलेश लगभग 1 साल से काफी परेशान था अपने बेटे को समझाते समझाते थक गया लेकिन बेटे की समझ में नहीं आया पिता ने सोचा की किसी ना किसी दिन बेटे की समझ में आ जाएगा लेकिन बेटे की समझ में वही गलत रास्ते दिमाग में गूंजते थे तो बेटे ने पिता की एक न मानी तब जाकर एक पिता ने अपने बेटे को वो रास्ता दिखाया जो वह कभी सोच नहीं सकता था पिता ने सोचा कि अब कानून का सहारा लेना पड़ेगा तब जाकर बलेश ने अपने बेटे को अपनी चल अचल और रिश्तो से बेदखल कर दिया.

Share This Article
Leave a Comment