उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पिता ने अपने बेटे से परेशान होकर अपने बेटे को चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया यह पूरा मामला अमरोहा के गांव मंगरोला का है जहां पर गांव मंगरोला में बलेश का परिवार रहता है परिवार काफी हंसी खुशी से रह रहा था लेकिन जैसे ही बलेश का बेटा जवान हुआ बेटे ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया बलेश का कहना है की मैं अपने बेटे को लगभग एक साल से समझाते समझाते परेशान हो गया किसी ना किसी दिन बेटे की शिकायत बलेश के घर पर आती रहती थी लेकिन बेटे ने पिता की एक नहीं मानी गलत रास्ता अपना लिया बलेश ने अपने बेटे को काफी समझाया लेकिन बेटे ने एक न सुनी तब जाकर बलेश ने कानून का सहारा लिया अपने ही बेटे के संबंध थाने में तहरीर दी जिसमें बलेश का कहना है की मैं अपने बेटे को अपनी चल अचल संपत्ति और रिश्तो से बेदखल करता हूं जिसमें मेरे बेटे का परिवार का किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता संपत्ति से कोई वास्ता नहीं रहा अगर भविष्य में मेरा बेटा कोई घटना या गलत कार्य करता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा जिसमें परिवार जिम्मेदार नहीं होगा जब बेटा गलत रास्ता अपना ले और परिवार की एक न माने तो मजबूरी में जाकर परिवार वालों को कुछ ना कुछ करना पड़ता है जिसमें बलेश लगभग 1 साल से काफी परेशान था अपने बेटे को समझाते समझाते थक गया लेकिन बेटे की समझ में नहीं आया पिता ने सोचा की किसी ना किसी दिन बेटे की समझ में आ जाएगा लेकिन बेटे की समझ में वही गलत रास्ते दिमाग में गूंजते थे तो बेटे ने पिता की एक न मानी तब जाकर एक पिता ने अपने बेटे को वो रास्ता दिखाया जो वह कभी सोच नहीं सकता था पिता ने सोचा कि अब कानून का सहारा लेना पड़ेगा तब जाकर बलेश ने अपने बेटे को अपनी चल अचल और रिश्तो से बेदखल कर दिया.
बेटे से परेशान पिता ने अपनी चल अचल संपत्ति से बेटे को किया बेदखल-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment