नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में अणुव्रत की ओर से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह ” अहिंसा दिवस ” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं ने भाग लिया और गांधी के संदेश को अपने अपने रूप में व्याख्यान प्रस्तूत किया. इस अवसर पर समाज सेवी संजय भाई ने भी ने अहिंसा शांति और नशामुक्ति पर अपनी वक्तव्य दिए।
वहीँ इस अवसर पर आंचलिक ख़बरें के पत्रकार एस. ज़ेड.मलिक ने अणुव्रत कॉर्डिनेटर कुसुम लुनियाँ से सवाल पूछे. देखिये ये रिपोर्ट