दीवाली तक चलेगी,खुशियों वाली रेल
झुंझुनू।जयपुर रेल मंडल की डीआरएम मंजूषा जैन शुक्रवार को झुंझुनू रेलवे स्टेशन पहुंची।शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर जयपुर से हरिद्वार वाया सीकर,झुंझुनू,लोहारू व दिल्ली नियमित ट्रेन तथा दिल्ली से मुंबई वाया लोहारू,झुंझुनू, सीकर,जयपुर,सवाईमाधोपुर वाया अजमेर नियमित रेल चलाने की मांग की।डीआरएम ने समिति अध्यक्ष अग्रवाल को बताया कि जयपुर तक दीवाली से पहले ट्रेन चला दी जाएगी।
इस अवसर पर संजय,कैलाश बारहठ,नरोत्तम लाल आर्य,संपत्त चुड़ेलेवाला,संदीप महला, पंकज जोशी,विनोद खन्ना,हजारीलाल छापोला सहित समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।गौरतलब है की इस मौके पर सांसद नरेन्द्र कुमार व सभापति सुदेश अहलावत भी डीआरएम से मिले और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित शौचालय के निर्माण की चर्चा की। रेल के मुद्दे पर इन्होंने डीआरएम से कोई बात नहीं की।