पत्रकार के साथ हुई हाथापाई, पुलिस ने नहीं कि कोई कार्यवाई-आँचलिक ख़बरें-बलराम मिश्रा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 57

ग्रामसभा कोनिया में 20 अक्टूबर 2021 को रात लगभग 10बजे पत्रकार बलराम मिश्रा के घर में विकास सिंह और गुड्डू घुस गए.गलियां दी, तमंचा अड़ा दिया. हाथापाई करके जमीन पर गिरा दिया.जब पत्रकार बलराम की पत्नी बचाने के लिए आई उससे लिपट कर उसे भी गिरा दिया.

जब पीड़ित बरगढ़ थाने रिपोर्ट लिखाने गया तो दबंगो ने उल्टा बलराम मिश्रा के ऊपर हरिजन एक्ट की धमकी दी थाना में पीड़ित पत्रकार की सुनवाई नहीं हुई. पत्रकार ने कहा कि दबंग पैसे वालों के आगे गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है, इस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है.

Share This Article
Leave a Comment