युवक का आरोप, रिपोर्ट लिखने के एवज में पुलिस कर रही पैसों की मांग-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 11

थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम खजुरिया ब्रह्मनान के रहने वाले सुम्मेर पुत्र कोमिल राम ने बताया की बीती 28 नवम्बर की रात जब वो आने घर पर था तो सोवरन पुत्र नन्हे लाल, अशोक पुत्र नन्हे लाल और नन्हे लाल पुत्र कोमिल राम लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और सुम्मेर पर दबाव बनाया कि वह अपने हिस्से की ज़मीन इन सभी को बेच दे। जब सुम्मेर द्वारा इस बात से इनकार किया तो सभी लोगों ने मिलकर सुम्मेर और उनके बेटे भरत को बुरी तरह मारा-पीटा जिसमें दोनों को ही काफी चोटें आईं हैं। इसके बाद शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और सभी मुल्जिमान जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
सुम्मेर ने थाने में भी शिकायत की लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी, सुम्मेर द्वारा बताया गया है कि पुलिस रिपोर्ट लिखने के एवज में उनसे पैसों की मांग कर रही है। इस बाबत आज सुम्मेर ने अपनी पत्नी और बेटे समेत एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर, कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a Comment