रमेश गंगवार ने किया कई गांवों में जनसंपर्क, लोगों ने किया ढोल नगाड़ों से स्वागत-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 18

किसान का बेटा रमेश गंगवार ने किया कई गांवों में जनसंपर्क लोगों ने किया ढोल नगाड़ों से स्वागत आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजसेवी रमेश गंगवार ने कई गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों का हालचाल जाना. वही गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने रमेश गंगवार का जोरदार स्वागत किया. जनसंपर्क के लिए गंगवार का काफिला नवाबगंज से होकर ग्राम बीसी रामपुरा के लिए निकला.

रास्ते में नवदिया तथा नरहरपुर में रमेश गंगवार का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद विशेश्वरपुर में ग्रामीणों ने स्वागत किया बीसी रमपुरा में जनसभा कर रमेश गंगवार काशी धर्मपुर पहुंचे यहां ग्रामीणों ने रमेश गंगवार का बैंड बाजों तथा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया.

क्रमानुसार परेवा चंदूआ तथा सोरहा मैं रमेश गंगवार ने सभा की जहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यक्रम के मौके पर नरहरपुर के प्रधान बलराम ठाकुर सुमित प्रधान सुनील गंगवार अंकित ठाकुर सोनू गंगवार लोकेश कुमार आदि के साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment