कल अहिल्या पलटन में जो समझाइश दी थी ड्रेनेज की लाइन के लिए उसका आज हज हाउस के पास 14 से 16 फीट गहरी ड्रेनेज लाइन का काम शुरू किया गया यह लाइन सदर बाजार से हज हाउस से बड़वाली चौकी तक डलेगी वार्ड 58 की बड़वाली चौकी वाले बेल्ट की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यहां कहीं ड्रेनेज का लाइन नहीं थी यह लाइन डालने से जूना पीठा जुनी कसेरा बाखल बड़वाली चौकी गफूर खान की बजरिया अहिल्या पलटन इकबाल कॉलोनी मराठी मोहल्ला सदर बाजार भिस्टी मोहल्ला गरीब नवाज कॉलोनी इस पूरे एरिया की समस्या खत्म हो जाएगी दुआओं का तलब गार अनवर कादरी वार्ड 58