गरीबों की मदद के लिए आर०टी०एम० सोसायटी फॉर सोशल डेवलपमेंट आया आगे-आँचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 06 at 9.08.20 AM

 

बदायूॅं : मुख्य कचहरी रोड स्थित पूर्व चैयरमेन शब्बीर हसन खान की कोठी पर दिनांक 06-12-2021 को आरटीएम संस्था की अध्यक्षा रेशमा तनवीर प्रबंधक मंत्री रिदा खान के द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना अध्यक्ष रेनू सिंह उपस्थित रहीं, संस्था की प्रबन्धक/मन्त्री रिदा खान द्वारा थानाध्यक्ष रेनू सिंह का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने संस्था की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह एक पुण्य कार्य है इसमें समाज के सक्षम लोगो के लिए आगे आना चाहिए और गरीब व निर्धन लोगों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर हिवा फूलखान, लाइवा तनवीर, केके साहू, तनवीर हसन खान, अवीर खान, आमिर सुल्तानी, मुशीर अली, सीमा खान, हाजी अबू बकर तथा जावेद पीर आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment