द्वारका सेक्टर -23 में मोनिका मिगलानी (स्टेट वाइस रिपजेन्टेटिव ) ने भगतचन्द्रा हॉस्पिटल के साथ मिलकर फ्री चिकित्सा शिविर लगाया। द्वारका के पोचनपुर दुर्गा माता मंदिर में आयोजित इस शिविर कैम्प में इलाके के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन मोनिका मिगलानी द्वारा किया गया।
कैम्प में डॉक्टर की टीम ने ब्लड प्रेशर, आंख, वजन, ब्लड शुगर, ईसीजी, व अन्य बीमारियों की जांच की।
इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य इस महामारी में लोगों को प्रारंभिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और समुदाय के बीच स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना भी है। मोनिका मिगलानी का कहना है आने वाले टाइम में वो द्वारका की सभी सुसाइटीयो में फ्री चिकित्सा शिविर लगायेंगी।