पश्चिम बंगाल के शातिर लुटेरे सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read

सुल्तानपुर में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश ट्रक ड्राइवर से बीस हज़ार की लूट समेत सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी गई टीवी,बाइक और लूट का दो हज़ार रुपए बरामद कर लिया।

आज रात गस्त के दौरान पुलिस ने नगर कोतवाली के जेल मोड़ के पास से संदिग्ध अवस्था में समीर खान उर्फ हातिम को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई की तो उसने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला था। पुलिस की माने तो समीर खान उर्फ हातिम पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है और नगर कोतवाली क्षेत्र में रह रहा था।
बीते 27 मई को समीर ने अपने साथी नसीम के साथ मिलकर नगर कोतवाली के पयागीपुर के रहने वाले शिक्षक दिलीप पांडेय के घर बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक,टीवी और महिला के जेवरात की लूट की थी . इसी के दूसरे दिन इन्ही बदमाशों ने जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में लिफ्ट लेकर ट्रक ड्राइवर को घायल कर 20 हज़ार रुपए लूट लिए थे। तब से पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी फिलहाल पुलिस ने इसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ साथ,लूटी गई बाइक, टीवी और ट्रक चालक से लूट का दो हज़ार रुपए बरामद कर लिया। फिलहाल इसे जेल भेजा जा रहा है।

 

Share This Article
Leave a Comment