आखिर कब तक किसानों की फसल को बर्बाद करेंगे यह आवारा घूमते गोवंश पशु-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 174

नवाबगंज । मुख्यमन्त्री सहभागिता के तहत निराश्रित गौवंश की किसानों व पशुपालकों को सुपुर्दगी दिए जाने का अभियान चलाया गया है । इस अभियान के तहत आज क्षेत्र के कुछ पशुपालकों को अधकटा नजराना स्थित वृहत गौशाला से 22 गोवंशीय पशु ( गाय व बछिया) सुपुर्द किए गए । उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0रविन्द्र सिंह व पशु चिकित्साधिकारी सेंथल डा0 नीरज के अनुसार इन पशुपालकों को प्रदेश सरकार की ओर से 30 रुपया प्रतिदिन की दर से गोवंश की देखरेख हेतु दिया जाएगा । शासनादेशो के अनुसार 31 दिसम्बर 22 से पूर्व पशुशाला में आए गोवंश ही सुपुर्दगी में दिए जाने हैं। एडीओ पंचायत कुलदीप सक्सेना के अनुसार कुल71 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें सेपशु आवारा फिर रहे हैं जो किसानों की फसल,को बर्बाद कर रहे हैं उन पशुओं का क्या होगा क्या योगी सरकार उनके बारे में कुछ सोच रही है देखने को मिला है किसान बहुत ज्यादा पशुओं से परेशान है और किसानों उनकी फसल को बर्बाद कर रही है किसान ज्यादा परेशान हैं उनके बारे में कौन बताएगा क्या योगी सरकार बताएगी यह सपा सरकार बताएगी किसानों का बहुत बुरा हाल है उनकी फसल को पशु बर्बाद कर रहे हैं इनका फैसला कौन करेगा यह भी तो अधिकारी बताएं जो किसान बहुत ज्यादा परेशान है एक खेत में कम से कम 10,20 पशु किसानों के खेत में घुस जाते हैं उनकी पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं किसान का कहना है कि हम इन पशुओं से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं क्यों गौशाला नाम की बनी हुई है इस मुद्दे पर किसानों से वार्ता हुई आंचलिक खबर के संवाददाता से वार्ता हुई.

Share This Article
Leave a Comment