मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की शमशाबाद विधायक राजश्री रुद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को गोरिया खेडा की क्षति ग्रस्त पड़ी संजय सागर नहर के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया साथ ही ठेकेदार और कर्मचारियों को जल्द से जल्द नहर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए विधायक ने कहा की किसान भाइयों को जल्दी पानी मिल सके इसका निं निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिससे कि हमारे किसान भाइयों को सिंचाई हेतु अति शीघ्र नहर में पानी मिल सके श्री सिंह ने कहा कि अगर आप लोगों को कोई नुकसान होता है तो कार्यवार्ई की जाएगी।