सीसवाली-मेल नर्स कैलाश नागर को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.14.42 PM

सीसवाली 1 अगस्त । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मेल नर्स प्रथम कैलाश चंद नागर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए थे । चिकित्सालय स्टाफ द्वारा गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ सीताराम वर्मा ने भी बारां सीसवाली पहुंचकर विदाई समारोह में शिरकत की । वही पूर्व में कार्यरत डॉ जयकिशन मीणा व गोविंद गुप्ता को भी स्टाफ द्वारा विदाई दी गयी । समारोह में स्टाफ द्वारा मेल नर्स नागर का साफा बन्धन कर फूलमालाओं से स्वागत किया । इस मौके चिकित्सा अधिकारी के एल मीणा, डॉ सुखवीर मीणा, डॉ अशोक वर्मा, पुरुषोत्तम मीणा, महेंद्र सिंह, तेजकरण, रवि नागर, देवेंद्र मेहता, सुनीता मीणा, श्यामनोहर मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था । वही कस्बे के गणमान्य नागरिक व नागर का परिवार उपस्थित थे । आईएचवी नसीम बनो के सेवा निवृत्त होने पर उनको भी विदाई दी गयी ।

Share This Article
Leave a Comment