झुंझुनू,30जुलाई। निकटवर्ती गांव चूड़ी में सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस का आयोजन करवाया गया। ओपन हाउस का आयोजन गांव के आंगनबाड़ी सेंटर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिले में चाइल्ड लाइन 1098 का संचालन किया जा रहा है जो पूर्णतया बच्चों को समर्पित है। राहड़ ने बताया कि जब भी कोई भी व्यक्ति या बच्चा किसी भी बच्चें को परेशानी में देखे तो चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। चाइल्ड लाइन पूर्णतया नि:शुल्क सेवा है जिस पर कॉल करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नही लगता है। उन्होनें बताया कि आप जब भी किसी भी बेघर, लावारिस, अनाथ,पीड़ित, बाल श्रम में लिप्त बच्चे, शोषित बच्चें या बाल विवाह में धकेले जा रहे बच्चों को आप देखे तो चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चों की मदद की जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन काउंसलर अरविंद कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 एक आपातकालीन सेवा है जो बच्चों के लिए 24 घंटे काम करती है। उन्होनें कहा कि आपको जहां कहीं भी बाल श्रम में लिप्त बच्चे या बाल विवाह में धकेले जा रहे बच्चे की जानकारी मिले तो आप 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चों की मदद की जा सके। इस अवसर पर उप-सरपंच राजेन्द्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है जिस पर हम सब को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि अब जिस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है उससे यह लगता है कि बच्चें घर, स्कूल व आस-पड़ौस में भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए सबको साथ मिलकर बच्चों के मुद्दों पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होनेंं कहा कि गांव स्तर पर या अन्य होने वाली बैठकों में चाइल्ड लाइन 1098 की चर्चा करनी चाहिए जिससे आमजन में जागरूकता आए व बच्चों की मदद की जा सके। इस मौके पर आशा सुमन व आंगनबाड़ी वर्कर ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी भी दी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य सुनिल कुमार,ललित शर्मा सहित गांव के प्रबुद्धजन व बच्चें उपस्थित रहे।